Korba Farmer Suicide Attempt Case: धान बेचने के लिए नहीं कटा टोकन तो नपे तहसीलदार और पटवारी, कलेक्टर ने लिया ये बड़ा एक्शन, किसान ने की थी खुदकुशी की कोशिश
किसानों को नहीं कटा टोकन तो नपे पटवारी, कलेक्टर ने लिया ये बड़ा एक्शऩ, Action on Korba Farmer Suicide Attempt Case
रायपुर: Korba Farmer Suicide Attempt Case धान बिक्री के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान द्वारा कीटनाशक पीने के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने लापरवाही बरतने पर कोरबा जिले के पटवारी हल्का क्रमांक 3 की पटवारी कामिनी कारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्य की मॉनिटरिंग में उदासीनता बरतने के कारण तहसीलदार हरदीबाजार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Korba Farmer Suicide Attempt Case गौरतलब है कि जिला प्रशासन कोरबा को यह शिकायत मिली कि जिले के पटवारी हल्का क्रमांक 03, राजस्व निरीक्षक मंडल तिवरता, तहसील हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता एवं पूटा के कृषक उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर अपना धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पाली द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि संबंधित हल्का पटवारी द्वारा अनेक कृषकों का क्षेत्र निरीक्षण एवं सत्यापन नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण प्रभावित कृषक अपना धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। पटवारी कारे के इस कृत्य को शासन के निर्देशों की अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता व स्वेच्छाचारिता मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाली निर्धारित किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: ‘पीएम आवास आपका…लेकिन पैसे तो मेरे खाते में ही आएंगे’ पक्का मकान के नाम पर सरपंच कर रहे ग्रामीणों के साथ खेला
- lohri 2026 date and shubh muhurt: 13 या 14 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी, शुभ मुहूर्त और सही डेट जानें यहां
- Sex Racket in Home: घर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़! पति-पत्नी मिलकर करवाते थे ये काम, पुलिस ने ये तरकीब लगाकर कांड करते वक्त पकड़ा, video आया सामने

Facebook


