शपथ लेने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई, PCC चीफ मरकाम बोले ‘माहौल बिगाड़ने कर रहे काम’

PCC Chief Mohan Markam on bjp oath : मोहन मरकाम ने कहा है कि प्रदेश का धार्मिक माहौल बिगाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह की सियासत कर रही है। इस तरह का कृत्य निंदनीय है और सभी को अपनी धार्मिक परंपराओं को पालन करने का अधिकार है।

शपथ लेने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई, PCC चीफ मरकाम बोले ‘माहौल बिगाड़ने कर रहे काम’

Mohan Markam Disclose Secret of Meeting

Modified Date: April 11, 2023 / 11:00 pm IST
Published Date: April 11, 2023 10:58 pm IST

PCC Chief Mohan Markam on bjp oath: जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा शपथ लिए जाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यवाही किए जाने की बात कही है। मोहन मरकाम ने कहा है कि प्रदेश का धार्मिक माहौल बिगाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह की सियासत कर रही है। इस तरह का कृत्य निंदनीय है और सभी को अपनी धार्मिक परंपराओं को पालन करने का अधिकार है।

read more:  कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन किडनेपिंग केस का मुख्य आरोपी रिहा, एनआईए कोर्ट ने हेमला भीमा को दोषमुक्त 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दे नहीं होने की वजह से इस तरह से माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी समुदाय विशेष के खिलाफ शपथ लेना या बहिष्कार करने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

 ⁠

read more:  IPL 2023 MI vs DC : दिल्ली 172 रन पर सिमटी, अक्षर पटेल ने 25 गेंद में 5 छक्के और 4 चौकों से बनाए 54 रन 

बता दें बेमेतरा​ हिंसा के बाद बीएचपी ने​ एक विशेष समुदाय के लोगों को आर्थिक बहिष्कार की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कुछ बीजेपी के नेता भी शामिल हुए थे। जिसमें कहा गया था कि जेहादी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे लेागों का आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com