कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन किडनेपिंग केस का मुख्य आरोपी रिहा, एनआईए कोर्ट ने हेमला भीमा को दोषमुक्त

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा जिले के कलेक्टर रहे आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी को एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 10:30 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 10:30 PM IST

Collector Alex Pal Menon accused in kidnapping case released: दंतेवाड़ा। कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन किडनेपिंग केस के मुख्य आरोपी को रिहा कर दिया गया है, बता दें कि इस केस में हेमला भीमा मुख्य आरोपी था, गवाहों ने पहचानने से इंकार कर दिया है। वहीं एलेक्स पाल मेनन ने भी पहचानने से मना कर दिया है। जिसके बाद एनआईए कोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए, मुख्य आरोपी को रिहा कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा जिले के कलेक्टर रहे आईएएस एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी को एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। आईएएस मेनन ने केस के ट्रायल के दौरान आरोपी को पहचानने से इंकार कर दिया था।

read more:  IPL 2023 MI vs DC : दिल्ली 172 रन पर सिमटी, अक्षर पटेल ने 25 गेंद में 5 छक्के और 4 चौकों से बनाए 54 रन 

कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का 21 अप्रैल 2012 को हुआ था अपहरण

Collector Alex Pal Menon accused in kidnapping case released: नक्सलियों के कोर एरिया सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का 21 अप्रैल 2012 को अपहरण हुआ था। इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। छत्तीसगढ़ में किसी आईएएस अफसर के अपहरण की यह पहली घटना थी। जिस समय मेनन का अपहरण हुआ था, तब वे जनदर्शन में गए थे। गांव से ही नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था।

read more: धोनी की टीम CSK पर बैन लगाने विधानसभा में उठी मांग, IPL मैचों के टिकट पर भी हुआ हल्ला 

साथ ही, मेनन की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या की थी, इस मामले में हेमला भीमा उर्फ आकाश को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान जब आईएएस मेनन की गवाही हुई थी, तब वे आरोपी की पहचान नहीं कर पाए थे, इस तरह परिस्थिति जन्य साक्ष्य के अभाव में हेमला भीमा को एनआईए के स्पेशल जज दीपक कुमार देशलहरे ने दोषमुक्त कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बिचेम पोंदी और उनके सहयोगी पी. भीमा ने पैरवी की थी।