चिटफंड निवेशकों के पैसे लौटाने में प्रशासन के छूट रहे पसीने, अब तक 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई पुलिस

Administration is unable to return the money of chit fund investors

चिटफंड निवेशकों के पैसे लौटाने में प्रशासन के छूट रहे पसीने, अब तक 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: April 13, 2022 11:37 pm IST

money of chit fund investors : रायगढ़ः सीएम भूपेश के चिटफंड कंपनियों पर सख्ती के निर्देश के बाद प्रदेश के साथ रायगढ़ में भी कार्रवाई हुई। लेकिन निवेशकों के पैसे वापस करवाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल जिले में चिटफंड कंपनियों में 85 हजार लोगों के 215 करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ है। लेकिन जिले में अब तक सिर्फ 51 लोगों की गिरफ्तारी ही हो पाई है। इतना ही नहीं निवेशकों को पुलिस सिर्फ 26 लाख रुपए ही वापस कर पाई है।

Read more : कांग्रेस पर वार.. भूपेश बने ‘दीवार’, चौतरफा घिरी पार्टी के लिए ढाल बनते नजर आए सीएम बघेल 

बताया जा रहा है कि अधिकांश मामलों में कंपनियों की संपत्तियां प्रदेश के बाहर होने और संपत्ति की जानकारी न होने की वजह से रिकवरी में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि अब तक चिटफंड कंपनियों के 51 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिले में दर्ज 27 मामलों में से 23 केस में चार्जशीट पेश की गई है। जबकि 15 मामलों की संपत्तियां चिन्हित की गई है, जिनकी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।