Bulldozer Action In Raipur: कौशल्या विहार में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, खाली करवाई गई 20 एकड़ जमीन

Bulldozer Action In Raipur: रायपुर के कौशल्या विहार में बने 30 से ज्यादाअवैध घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 10:12 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 10:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर के कौशल्या विहार में बने 30 से ज्यादाअवैध घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
  • करवाई के लिए प्रशासन के आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर मौके पर पहुंचे हैं।
  • कौशल्या विहार चंदखुरी में RDA की 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई थी।

रायपुर: Bulldozer Action In Raipur: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, कौशल्या विहार में अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। कौशल्या विहार में बने 30 से ज्यादाअवैध घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। करवाई के लिए प्रशासन के आधा दर्जन से ज्यादा बुलडोजर मौके पर पहुंचे हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Test Team New Captain: हो गया टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान.. इस युवा खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कमान, आप भी जानें नाम

खाली करवाई गई 20 एकड़ जमीन

Bulldozer Action In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, कौशल्या विहार चंदखुरी में RDA की 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई थी। अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हुई और अवैध प्लाटिंग में बने मकानों को तोड़ा गया। इतना ही नहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि,जिन लोगों ने अवैध प्लाटिंग की है उनके खिलाफ FIR की जाएगी। अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ SDM भी मौके पर मौजूद है।