20 साल बाद हाथ लगा हत्या का गुनहगार, कस्टड़ी से फरार हुआ था नाबालिग आरोपी, एसपी ने घोषित कर रखा था इनाम
बता दें कि चरोदा में हुई इस हत्या के समय आरोपी युवक नाबालिग था। जो कि पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसकी तलाश दुर्ग पुलिस को भी करीबी 12 साल से थी, जो कि अब पुलिस के हाथ लगा है।
murderer arrested ofter 20 years: रायपुर। जीआरपी पुलिस की कार्रवाई में एक हत्या का आरोपी पुलिस के हाथ लगा है । बताया जा रहा है कि यह आरोपी 20 साल से फरार था जिसे अब गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर एसपी रेलवे ने 5 हजार का नगद इनाम घोषित कर रखा था।
बता दें कि चरोदा में हुई इस हत्या के समय आरोपी युवक नाबालिग था। जो कि पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसकी तलाश दुर्ग पुलिस को भी करीबी 12 साल से थी, जो कि अब पुलिस के हाथ लगा है।

Facebook



