Reported By: Tehseen Zaidi
,Chaitanya Baghel in ED Custody | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur News आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर ली है। जिसके बाद आज उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद ईडी ने इस मामले में कई कारोबारियों को नोटिस थमा दिए हैं।
Chaitanya Baghel in ED Custody इनमें कुछ नामचीन होटल संचालक, ज़मीन से जुड़े कारोबारी और अन्य व्यवसायिक चेहरे शामिल हैं। इन सभी को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके बाद उनके वित्तीय लेन-देन की भी बारीकी से जांच होगी।
आपको बता दें कि ईडी ने मंगलवार को चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया। चैतन्य बघेल को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने ईडी को पांच दिनों की रिमांड दी थी। मंगलवार को यह रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।