रायपुरः Bilaspur Train Accident Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। मौके से 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 25 से 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे को लेकर दिल्ली तक हलचलें तेज हो गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आपात बैठक बुलाई है। इधर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं गंभीर घायलों के परिजनों को 5 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी। सामान्य घायल को 1 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Bilaspur Train Accident Video: गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हुई है। हादसा गटौरा-बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास लाल खदान इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी है। यह गाड़ी रायगढ़ से बिलासपुर आ रही थी। लालखदान के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान महिला बोगी को हुआ है। कई लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर और डिब्बे के दरवाजे पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया है।
सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लोको पायलट फंसा रहा, जिसे निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है। रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जिले के कलेक्टर से फोन पर बात की है और घटना के संबंध में जानकारी ली है।
बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी है। यह गाड़ी रायगढ़ से बिलासपुर आ रही थी। लालखदान के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान महिला बोगी को हुआ है। कई लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर और डिब्बे के दरवाजे पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया है।