राजधानी रायपुर से खत्म हुआ एयर इंडिया का नाता, दिल्ली के बाद मुंबई फ्लाईट भी बंद

ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक एयर इंडिया की तरफ से सही जवाब नहीं दिया जा रहा है...जबकि फ्लाईट कैंसिल होने की स्थिति में एयरलाईन को ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी होती है ।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 05:12 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 05:32 PM IST

Mumbai flight also closed after Delhi from raipur

Mumbai flight also closed after Delhi from raipur

रायपुर। देश की सबसे पुरानी एयरलाईंस ने अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अपना नाता पूरी तरह से तोड़ लिया है । एयर इंडिया ने दिल्ली के बाद अब रायपुर से मुंबई के बीच भी फ्लाईट को बंद कर दिया है। रायपुर एयरपोर्ट पर पहले सिर्फ एयरइंडिया की ही एक दिल्ली और एक मुंबई फ्लाईट ऑपरेट हुआ करती थी, लेकिन अब दोनों फ्लाईट बंद हो गई हैं ।

उधर एयर इंडिया की मुंबई फ्लाईट के बंद होने से इंटरनेशनल ट्रैवल करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ज्यादातर यात्री मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाईट ही लेते थे…ऐसे में मुंबई फ्लाईट के बंद होने से इंटरनेशनल यात्री परेशान हैं । यात्रियों के मुताबिक उन्हे सही जवाब नहीं दिया जा रहा है…कि एयरइंडिया ने वैकिल्प्कि व्यवस्था क्या की है।

ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक एयर इंडिया की तरफ से सही जवाब नहीं दिया जा रहा है…जबकि फ्लाईट कैंसिल होने की स्थिति में एयरलाईन को ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी होती है ।

read more: हीडलबर्ग सीमेंट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 81.66 प्रतिशत घटा

read more:  उत्तरी अमेरिका में अज्ञात वस्तुओं को मार गिराये जाने के बाद ब्रिटेन सुरक्षा समीक्षा करेगा