Baikunthpur News/ Image Source : IBC24
Baikunthpur News: बैकुंठपुर : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से बैकुंठपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। निर्माणाधीन गायत्री मंदिर में बीम गिरने से दबकर गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और मृत महिला के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Baikunthpur News: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पटना थाना क्षेत्र के सावारावा का है। यहां एक गर्भवती महिला अपनी सास और ननद के साथ निर्माणाधीन गायत्री मंदिर में दर्शन करने आई थी। अचानक बीम गिर गई, जो सीधे महिला के ऊपर जा गिरी और दबने से महिला की मौत हो गई। बीम गिरते ही पूरे मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और मंदिर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।