अजय चंद्राकर ने मंत्री लखमा से पूछा सवाल, बोले – उन्हें ‘वनवासी’ शब्द से क्यों आपत्ति है

अजय चंद्राकर ने मंत्री लखमा से पूछा सवाल : Ajay Chandrakar asked the question to Minister Lakhma, said - why does he have objection

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 01:12 PM IST

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने अजय चंद्राकर ने ट्वीट करके कवासी लखमा पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को “वनवासी” शब्द में क्यों आपत्ति है। कवासी लखमा आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग किसके इशारे या दबाव में करते हैं,इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। क्योंकि ये विभाजनकारी बातें हैं।

यह भी पढ़े :  भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन, पाकिस्तानी गेंदबाज के उड़ा दिए थे होश 

आपको बता दें कि बीते शनिवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासी अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में बयान देते हुए कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है और उनके लिए अलग धर्मकोड बनना चाहिए। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हिंदू है या नहीं इसको लेकर फिर विवाद बढ़ने लगा है। चुनाव से पहले कांग्रेस के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान से इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई है। कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं है और इनके लिए अलग कोड की आवश्यकता है और इसके लिए वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलकर समाज की तरफ से यह मांग रखेंगे।

 

 

यह भी पढ़े :