बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार-क्लब पर भी लगेगा ताला, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला

बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, बार-कल्ब पर भी लगेगा ताला : All liquor shops will remain closed due to Ganesh Visarjan Jhanki in Raipur

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

All Liquor shops will remain closed in UP Muzaffarpur on Republic Day

रायपुरः All liquor shops will closed  विसर्जन के लिए गणेश झांकियां सोमवार रात नौ बजे से शारदा चौक से निकलना शुरू हो जाएंगी। इसी बीच कानून व्यबस्था बनाए रखने जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन में निकलने वाली झांकियों के दौरान रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : Bhopal Gyanvapi case: उमा भारती ने बताया, मुस्लिम और हिंदू समाज में क्या है अंतर 

इस रूट से गुजरेगी झांकी

All liquor shops will closed  जानकारी के मुताबिक आठ बजे से शारदा चौक पर विभिन्न गणेश समितियों को नगर निगम की टीम नंबर आवंटित करेगी। झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार मार्ग, कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से होते लाखेनगर चौक, सुंदरनगर, रायपुरा अंडरब्रिज से होकर महादेव घाट जाएगी।

Read more :  कन्फर्म हो गई डेट! इस दिन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, हो सकती है डीए में बढ़ोतरी की घोषणा 

बता दें कि राजधानी (Raipur) में कल रविवार को गणेश झांकी (ganesh jhanki) निकलने वाली थी लेकिन बारिश के बीच झांकी में करंट फैलने के ड़र से कल इसे स्थगित कर दिया गया था और आज सोमवार को झांकी निकालने का निर्णय लिया गया था। प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।

Read more : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 103 शिक्षकों को किया गया इधर से उधर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश