12 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप, सिविल सर्जन डॉ एफ खाखा सस्पेंड, IBC24 की खबर का असर

12 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप, सिविल सर्जन डॉ एफ खाखा सस्पेंड, IBC24 की खबर का असर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 27, 2021 9:14 am IST

पत्थलगांव, छत्तीसगढ़।  पत्थलगांव में IBC24 की खबर का असर हुआ है।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की खुशी होगी दोगुनी, 28% से 31% होगा DA,बढ़कर मिलेगी मोटी रकम.. इस माह तक 2021 के डीए का ऐलान 

सिविल सर्जन डॉ एफ खाखा निलंबित किए गए हैं। 12 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में डॉ सस्पेंड किए गए हैं।

 ⁠

पढ़ें- ताबूत में दूल्हे के लिबास में था शहीद जवान.. शादी से पहले शहादत

बता दें अस्पताल में चिकित्सा सामाग्री खरीदी में फर्जीवाड़े की खबर IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था।

पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में दिया था न्यूड सीन, काफी सुर्खियों में थीं ये अदाकारा

डॉ खाखा के निलंबन के बाद  अब डॉ आर केरकेट्टा को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।

 


लेखक के बारे में