Reported By: Abhishek Soni
,Image Source: IBC24
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर के सोनवाही गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई पर हमला बोल दिया। इस हिंसक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दिया। परंपरागत त्यौहार की ख़ुशी और उल्लास के बीच उठे इस राजनीतिक संघर्ष ने लोगों के दिलों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। घायल नेताओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अंबिकापुर के सोनवाही गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब कुछ युवकों ने अचानक आकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। ये घटना सूरजपुर ज़िले के लटोरी चौकी क्षेत्र की है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
ये घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी जब बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु सोनवाही तालाब की ओर जा रहे थे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रहा था लेकिन तभी कुछ स्थानीय युवकों ने कांग्रेस नेता और उनके भाई को निशाना बनाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसे हालात बन गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर योजना बनाकर से आए थे और उन्होंने सीधे नेताओं को निशाना बनाया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों को गंभीर चोटें लग चुकी थीं।
हमले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दुर्गा विसर्जन के दौरान युवकों ने किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पर हमला, हमले में उपाध्यक्ष और उसका भाई घायल#Chhattisgarh #CGNews #CrimeNews @CG_Police @Surguja_police https://t.co/uswg3bDneu
— IBC24 News (@IBC24News) October 4, 2025
हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। कुछ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में हुए पंचायत चुनावों और स्थानीय राजनीतिक समीकरणों को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारे नेता पर सुनियोजित हमला हुआ है। अगर सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे।”
लटोरी चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।
विजयादशमी और दुर्गा विसर्जन जैसे खुशियों के मौके पर हुई इस हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। जहां एक ओर लोग मां दुर्गा को विदाई दे रहे थे वहीं दूसरी ओर एक राजनीतिक हमले ने त्योहार की खुशियों को गम में बदल दिया।
इन्हें भी पढ़ें- Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के इस कपल ने फिर थामा कानूनी रास्ता, रखी 4 करोड़ की बड़ी मांग!