AMBIKAPUR NEWS : यादव समाज के सम्मलेन शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, एक महीने में दूसरी बार सरगुजा दौरा पर जाएंगे मुख्यमंत्री

CM Bhupesh Baghel Ambikapur tour : 20 अप्रैल को अंबिकापुर में सर्व यादव समाज का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें यादव समाज के अलग-अलग

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 10:40 AM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 10:41 AM IST

CM Bhupesh Baghel

अंबिकापुर : CM Bhupesh Baghel Ambikapur tour : 20 अप्रैल को अंबिकापुर में सर्व यादव समाज का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें यादव समाज के अलग-अलग प्रदेश के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कला केंद्र मैदान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर जहां यादव समाज अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं प्रशासनिक महकमे ने भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 1 माह के भीतर सरगुजा जिले में दूसरी बार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इस राज्य के जेल विभाग का बड़ा फैसला, ड्रोन से कैदियों पर रखी जाएगी पैनी नजर 

20 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यक्रम का हो रहा आयोजन

CM Bhupesh Baghel Ambikapur tour :  दरअसल सर्व यादव समाज के द्वारा अपनी विभिन्न 20 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वन अधिकार पत्र के साथ-साथ आरक्षण की मांग एवं विधानसभा चुनाव को लेकर यादव समाज के द्वारा प्रतिनिधित्व सहित अलग-अलग मांगे शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने सभी यादव समाज के लोगों को शामिल होने की अपील की है। खास बात यह कि इस कार्यक्रम में भाजपा कांग्रेस अलग-अलग दल के नेता एक साथ मंच साझा करेंगे। यही नहीं इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। पूर्व में अखिलेश यादव के शामिल होने की बात कही जा रही थी।

यह भी पढ़ें : DONGARGARH NEWS : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, सट्टा खिलाने वाले 9 लोगो को किया गिरफ्तार 

एक महीने में दूसरी बार सरगुजा दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल

CM Bhupesh Baghel Ambikapur tour :  मगर दरिमा एयर स्ट्रिप में चार्टर प्लेन नहीं उतर पाने के कारण अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। खास बात यह कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 माह के भीतर दूसरी बार सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने सरना पूजा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सरगुजा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी तो वहीं दूसरी बार सर्व यादव समाज के कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सरगुजा में होंगे जिसे लेकर अलग-अलग चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें