CG Court Bomb Threat/Image Source: IBC24 File
राजनांदगांव/जांजगीर: CG Court Bomb Threat राजनांदगांव जिला न्यायालय में एक बार फिर बम लगाए जाने को लेकर एक ईमेल आने के बाद यहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने न्यायालय परिसर के भीतर और बाहर घंटो बम की तलाश की लेकिन यहां कोई बम नहीं मिला।
CG Court Bomb Threat News दरअसल, आज जिला न्यायालय परिसर को आरडीएक्स के माध्यम से विस्फोट करके उड़ये जाने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के जरिये भेजा गया ई-मेल प्राप्त हुआ। न्यायालय परिसर में बम लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है और बम डिफ्यूज स्कर्ट को तत्काल मौके पर भेजा गया। बमनिरोधी दस्ते ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्कर्ट की मदद से न्यायालय परिसर के चारों तरफ बम की तलाश शुरू कर दी।
बम निरोधी दस्ते ने न्यायालय परिसर के भीतर विभिन्न कमरों में मेटल डिटेक्टर के माध्यम से बम की तलाश की इस दौरान कमरे के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकल गया और बारीकी से जांच की गई। उक्त टीम के द्वारा न्यायालय परिसर के गेट से लेकर वाहन स्टैंड और आसपास भी बम तलाशा गया, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी न्यायालय में कोई बम नहीं मिला।
इस मामले में एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि जिला न्यायालय में बाम लगाए जाने के संबंध में अज्ञात आरोपी के द्वारा मेल किया गया था। बीडीएस टीम को भेज कर जांच कराई गई। जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अज्ञात मेल को लेकर साइबर सेल के माध्यम से पताशाजी की जा रही है।
इसके अलावा जांजगीर जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि एक ईमेल के जरिए धमकी भेजा गया। जिसके बाद पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया। बम की सूचना के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और बम निरोधी दस्ते ने न्यायालय परिसर के भीतर छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले अंबिकापुर और जगदलपुर जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी कोर्ट के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजे गए मेल के माध्यम से दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और न्यायालय परिसर को सील कर गहन जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा भी मौजूद हैं और सुरक्षा और जांच की निगरानी कर रहे हैं।