Ambikapur News: पीएम आवास योजना में मकानों का झोलझाल… अबतक बाट जोह रहे 9000 हितग्राही

पीएम आवास योजना में मकानों का झोलझाल... अबतक बाट जोह रहे 9000 हितग्राही 9000 beneficiaries waiting for PM Awas scheme

Ambikapur News: पीएम आवास योजना में मकानों का झोलझाल… अबतक बाट जोह रहे 9000 हितग्राही

9000 beneficiaries waiting for PM Awas scheme

Modified Date: March 17, 2023 / 01:27 pm IST
Published Date: March 17, 2023 1:26 pm IST

अंबिकापुर। नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना के लिए एक तरफ जहां लोग बाट जोह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ निगम प्रबंधन आवास योजना को लेकर लापरवाह बना बैठा। आलम ये है कि आवास योजना के एएचपी योजना के तहत करीब 3242 आवास बनने थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हो सका है। हद तो ये की 3242 आवास में से महज 493 का ही कार्य शुरु हो सका है, जबकि बाकी आवास योजना के लिए जमीन का भी चिन्हांकन नहीं किया जा सका है। इधर विपक्ष इसे लेकर सत्तापक्ष पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Read more:  जनपद पंचायत के CEO और उपाध्यक्ष के बीच बढ़ता जा रहा तकरार, एक-दूसरे पर कर रहे FIR की मांग

केंद्र सरकार की महती योजना पीएम आवास योजना पर अम्बिकापुर नगर निगम प्रबंधन पलीता लगाने का काम कर रहा है। यहां आवास योजना का बेहद बुरा हाल है। दरसअल शहरी क्षेत्र में बिना जमीन और आवास के रह रहे लोगों को निगम के द्वारा आवास बनाकर देने की योजना थी, जिसके तहत 3 स्थानों पर 3242 मकान बनाये जाने थे। इसके लिए निगम ने बाकायदा सर्वे कराया और आवेदन किये गए। 9 हजार लोगों में से पात्र लोगों का चिन्हांकन भी कर लिया। नगर निगम ने इसके लिए कार्य भी शुरू किया मगर सिर्फ एक स्थान पर वो भी 3242 में से सिर्फ 493 आवासों के लिए, जबकि 2 स्थानों पर आवास निर्माण का काम शुरू भी नहीं हो सक। विपक्ष सत्तापक्ष पर योजना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है।

Read more: लापरवाही पड़ी भारी..! एक ही दिन में डायरिया के 9 मरीज मिलने से क्षेत्र में मचा हडकंप, हरकत में आया निगम और स्वास्थ्य विभाग

निगम प्रबंधन का कहना है कि कुछ समय तक काम रुका हुआ था जिसे शुरू करा दिया गया है और बहुत जल्द बाकी आवास के लिए काम शुरू कराया जाएगा। हालांकि निगम का दावा है कि पीएम योजना के तहत बन रहे बीएलसी के मकान तेजी से बन रहे हैं। मगर एएचपी योजना का लाभ लोगों को कब तक मिल सकेगा इसका स्पष्ट जवाब निगम के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे। बहरहाल एक तरफ केंद्र सरकार सभी आवास विहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काम कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ निगम के अफसर इस पर पलीता लगाने का काम कर रहे है, जिससे आवास के लिए इंतजार कर रहे लोगों का सपना जल्द पूरा होता नज़र नहीं आ रहा।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में