Ambikapur Councillor Salary News/Image Source: IBC24
अंबिकापुर: Ambikapur Councillor Salary News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे अंबिकापुर नगर निगम के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हाईकोर्ट ने वर्ष 2019 से 2025 तक पार्षदों और महापौर के लंबित मानदेय का भुगतान करने का आदेश जारी किया है।
दरअसल अंबिकापुर नगर निगम में वर्ष 2019 से 2025 तक 47 पार्षदों और 1 महापौर के मानदेय का भुगतान जून 2023 से दिसंबर 2025 तक नहीं किया गया था। इसको लेकर पार्षद लगातार मांग करते रहे। यह राशि करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले को लेकर कुछ पार्षदों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने तीन महीने के भीतर पार्षदों और महापौर के लंबित मानदेय का भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं।
Ambikapur Councillor Salary News: इस संबंध में सभापति ने जल्द से जल्द भुगतान की बात कही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अंबिकापुर नगर निगम की माली हालत पहले से ही खराब है। निगम अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में भी असमर्थ है। ऐसे में पूर्व कार्यकाल के जनप्रतिनिधियों का मानदेय निगम कैसे, कहां से और कब तक चुका पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।