Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ में हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11.25 लाख की ठगी, बिहार से साइबर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11.25 लाख की ठगी...Ambikapur Crime News: Rs 11.25 lakh fraud in the name of Haldiram Agency

Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ में हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11.25 लाख की ठगी, बिहार से साइबर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

Ambikapur Crime News | Image Source | IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: June 12, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: June 12, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर- अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह की गिरफ्तारी,
  • हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11 लाख की ठगी,
  • बिहार से दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा,

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: सरगुजा जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने अंबिकापुर के एक व्यक्ति से हल्दीराम की एजेंसी दिलाने के नाम पर 11 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में बिहार के नालंदा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 98 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 35 बैंक पासबुक और 20 विभिन्न बैंकों की चेकबुक ज़ब्त की गई हैं।

Read More : Air India Plane Crash in Ahmedabad: किसी की बहन, भाभी तो किसी का बेटा था फ्लाइट में… प्लेन क्रैश के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सिविल अस्पताल में पसरा मातम

Ambikapur Crime News: दरअसल अंबिकापुर निवासी डॉ. अमित असाटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्दीराम की एजेंसी दिलाने के नाम पर उनसे 11 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की, जिसमें आरोपियों की लोकेशन बिहार के नालंदा जिले में मिली। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिसमें रानू कुमार, मुन्ना कुमार और शिवम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। इस मामले में पुलिस ने वह बैंक खाता होल्ड करवा दिया जिसमें पीड़ित द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित को 5 लाख 26 हजार रुपये वापस दिलवाए गए।

 ⁠

Read More : Air India Plane Crash News: “पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे प्लेन में सवार…”, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सांसद रोडमल नागर ने जताया दुख, देशभर में शोक की लहर

Ambikapur Crime News: इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 98 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पासबुक भी जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को आशंका है कि इन्होंने कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।