Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ में हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11.25 लाख की ठगी, बिहार से साइबर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11.25 लाख की ठगी...Ambikapur Crime News: Rs 11.25 lakh fraud in the name of Haldiram Agency
Ambikapur Crime News | Image Source | IBC24
- अंबिकापुर- अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह की गिरफ्तारी,
- हल्दीराम एजेंसी के नाम पर 11 लाख की ठगी,
- बिहार से दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा,
अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: सरगुजा जिले की साइबर क्राइम टीम ने एक अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने अंबिकापुर के एक व्यक्ति से हल्दीराम की एजेंसी दिलाने के नाम पर 11 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में बिहार के नालंदा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 98 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 35 बैंक पासबुक और 20 विभिन्न बैंकों की चेकबुक ज़ब्त की गई हैं।
Ambikapur Crime News: दरअसल अंबिकापुर निवासी डॉ. अमित असाटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्दीराम की एजेंसी दिलाने के नाम पर उनसे 11 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की, जिसमें आरोपियों की लोकेशन बिहार के नालंदा जिले में मिली। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिसमें रानू कुमार, मुन्ना कुमार और शिवम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। इस मामले में पुलिस ने वह बैंक खाता होल्ड करवा दिया जिसमें पीड़ित द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित को 5 लाख 26 हजार रुपये वापस दिलवाए गए।
Ambikapur Crime News: इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 98 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पासबुक भी जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को आशंका है कि इन्होंने कई और लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Facebook



