Ambikapur Crime News: अम्बिकापुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात.. पेट्रोलपंप पर काम करने वाली युवती पर जानलेवा हमला
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही हमले में प्रयुक्त चाकू को छोड़कर फरार होने की फिराक में था। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाई और दौड़कर हमलावर युवक को धर दबोचा।
Ambikapur Crime News || Image- IBC24 News File
- दिनदहाड़े युवती पर चाकू से हमला
- पेट्रोलपंप पर काम करती थी पीड़िता
- आरोपी को लोगों ने मौके पर पकड़ा
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: अमूमन शांत समझे जाने वाले अंबिकापुर शहर में इन दिनों कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल है। शहर में चोरी, मारपीट जैसे घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालांकि स्थानीय पुलिस लगातर असामाजिक तत्वों और अशांति फ़ैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन अंबिकापुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय और डर व्याप्त है।
चाकू से किया जानलेवा हमला
ताजा मामला चाकूबाजी का है। जानकारी के मुताबिक़ पेट्रोल पम्प पर काम करने वाली एक युवती पर एक शख्स ने जानलेवा हमला किया है। चाकू से हुए हमले के बाद युवती को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
गांधीनगर थाना इलाके का मामला
Ambikapur Crime News: इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही हमले में प्रयुक्त चाकू को छोड़कर फरार होने की फिराक में था। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाई और दौड़कर हमलावर युवक को धर दबोचा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह पूरी घटना चोपड़ापारा काली मंदिर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई घटित हुई है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका
READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

Facebook



