Bulldozer Action in Ambikapur: सरकार बनते ही चला प्रशासन का बुलडोजर, क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हटाए अवैध अतिक्रमण
Bulldozer Action in Ambikapur: सरकार बनते ही चला प्रशासन का बुलडोजर, क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हटाए अवैध अतिक्रमण
Bulldozer Action in Ambikapur
अंबिकापुर। Bulldozer Action in Ambikapur: अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है। खास बात ये है कि सरकार बदलने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का अभियान बुलडोजर की मदद से किया जा रहा है यानी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ बुलडोजर अभियान ने तेजी पकड़ ली है और लगातार अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
Read More: Anokhi Shadi: बैल बना दूल्हा तो दुल्हन बनी गाय, रीति रिवाज से संपन्न हुई दोनों की शादी
खास बात यह की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने ठेले और गुमटियों के बेतरतीब विस्तार से यहां एंबुलेंस और मरीजों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में नगर निगम ने इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के साथ ही इस इलाके को नो वेंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन बना दिया है ताकि इस इलाके में आने जाने वाले मरीजों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
यातायात में होती थी परेशानी
Bulldozer Action in Ambikapur: इसके अलावा आकाशवाणी चौक पर भी काफी संख्या में गुमटियों और फुटपाथ पर लगाए गए दुकानों के कारण आने जाने और यातायात में समस्या हो रही थी जिसे लेकर नगर निगम ने अभियान चलाते हुए यहां लगने वाले दुकानों और ठेलो को पौनी पसारी योजना के तहत स्थापित करने की बात कही है। खास बात यह की कई समय से पड़े ठेले और गुमटियों को हटाने के लिए नगर निगम लगातार बुलडोजर की मदद ले रहा है नगर निगम के आयुक्त का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आम लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

Facebook



