Reported By: Abhishek Soni
,TS Singhdeo on Babri Mosque. Image Source- File
TS Singhdeo Statement: अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। बता दें कि प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इस बार 8 सीटों पर कांग्रेस मुकाबले में है और जीत सकती है। वहीं, 3 सीटों पर फाइट टफ है। मैं सच कहता हूं इसलिए मुझे मार पड़ती है। मगर ये स्वीकारना पड़ेगा कि बड़े नेताओं में तालमेल की कमी थी, जिसके कारण परोसी हुई थाली हमसे छीन गई। मगर, इस बार हम वो गलती नहीं करना चाहते इसलिए एक बूथ की जिम्मेदारी उठाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है, ताकी कोइ गड़बड़ न हो।
TS Singhdeo Statement: चुनावी समर में उतरे टीएस सिंह देव ने IBC24 से खास बातचीत में कहा कि ये लड़ाई विचारों की लड़ाई है वो कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। मोदी VS टीएस चुनाव नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई है। वहीं, महंत के बयान को लेकर टीएस बाबा ने कहा कि महंत मजाकिया लहजे में बात कहते हैं, उसका गलत अर्थ निकाला जाता है।