Ambikapur Crime Latest News: डिप्टी कलेक्टर के आवास पर चोरों का धावा.. उड़ा ले गये कीमती सामान.. वाश बेसिन की टोंटी भी ले गए साथ

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 10:28 AM IST
,
Published Date: June 13, 2025 10:24 am IST
Ambikapur Crime Latest News: डिप्टी कलेक्टर के आवास पर चोरों का धावा.. उड़ा ले गये कीमती सामान.. वाश बेसिन की टोंटी भी ले गए साथ
HIGHLIGHTS
  • डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खांडे के सरकारी आवास में पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी हुई।
  • चोर एलईडी टीवी, पर्स, जेवर, नकदी और अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए।
  • गांधीनगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

Big theft in Deputy Collector’s residence: सरगुजा: अम्बिकापुर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। पुलिस गश्त और सतत निगरानी के बाद भी शातिर चोर हर दिन किसी न किसी आवास को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला डिप्टी कलेक्टर के आवास से जुड़ा है, जहां बीती रात चोरो ने धावा बोल दिया था।

Read More: Plane Crash Reason in Ahmedabad: विमान से टकराया था पक्षी या इंजन हुआ था फेल!.. क्या इन वजहों से इमारत पर जा गिरा एयर इंडिया का विमान, जानें संभावित कारण

दरअसल डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खाण्डे के सूने आवास में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने आवास के पीछे का दरवाजा तोडकर कई सामान पार कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Big theft in Deputy Collector’s residence: जानकारी के अनुसार भागीरथी खाण्डे कमिशनर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। गांधी चौक स्थित एफ-2 अफसर कॉलोनी एसपी बंगला के सामने डिप्टी कलेक्टर का शासकीय आवास है। वह 6 जून की रात करीब 11 बजे शासकीय आवास का ताला बंदकर अपने गृह ग्राम गए थे। 11 जून को वापस लौटे तो आवास का पीछे का दरवाजा खुला था तथा रूम का अलमारी वगैरह खुला था और सामान इधर-उधर बिखरा पडा था।

Read Also: Ahmedabad Plane Crash Stories: दिवंगत पत्नी का अस्थि-कलश लेकर लन्दन से भारत आया था अर्जुन भाई.. अब खुद भी नहीं रहा इस दुनिया में, दो मासूम बेटियां रह गई अकेली..

चोरों ने एक नग एलईडी टीवी, पर्स 3 नग, ट्रीमर 1 नग, बैड रूम का बल्ब 2 नग, ब्लूटूथ कनेक्टेड, वास बेसिन का 2 नग नल चोरी कर ले गए हैं।  डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्रश्न 1: अहमदाबाद में विमान हादसा कब और कैसे हुआ?

यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ, जब एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रश्न 2: भगवद गीता कैसे चर्चा में आई?

रेस्क्यू टीम को विमान के मलबे में एक यात्री की भगवद गीता सुरक्षित हालत में मिली, जो चौंकाने वाला था।

प्रश्न 3: हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कौन-कौन प्रमुख रूप से प्रभावित हुए?

अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में लंदन निवासी अर्जुन भाई और एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा भी शामिल हैं।