Big theft in Deputy Collector's residence || Image- IBC24 News File
Big theft in Deputy Collector’s residence: सरगुजा: अम्बिकापुर में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। पुलिस गश्त और सतत निगरानी के बाद भी शातिर चोर हर दिन किसी न किसी आवास को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला डिप्टी कलेक्टर के आवास से जुड़ा है, जहां बीती रात चोरो ने धावा बोल दिया था।
दरअसल डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खाण्डे के सूने आवास में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने आवास के पीछे का दरवाजा तोडकर कई सामान पार कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Big theft in Deputy Collector’s residence: जानकारी के अनुसार भागीरथी खाण्डे कमिशनर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। गांधी चौक स्थित एफ-2 अफसर कॉलोनी एसपी बंगला के सामने डिप्टी कलेक्टर का शासकीय आवास है। वह 6 जून की रात करीब 11 बजे शासकीय आवास का ताला बंदकर अपने गृह ग्राम गए थे। 11 जून को वापस लौटे तो आवास का पीछे का दरवाजा खुला था तथा रूम का अलमारी वगैरह खुला था और सामान इधर-उधर बिखरा पडा था।
चोरों ने एक नग एलईडी टीवी, पर्स 3 नग, ट्रीमर 1 नग, बैड रूम का बल्ब 2 नग, ब्लूटूथ कनेक्टेड, वास बेसिन का 2 नग नल चोरी कर ले गए हैं। डिप्टी कलेक्टर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।