सरगुजा: CG ke Mantriyon me Takrar Congress me Darar अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग के समय प्रदेश के दो कद्दावर मंत्री सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे से अलग-थलग नजर आएं। इसे कांग्रेस की गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है।
CG ke Mantriyon me Takrar Congress me Darar दरअसल ट्रायल लैडिंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कुछ समय पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे और फिर बाद में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और शिव डहरिया एयरपोर्ट पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अलग अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे। जबकि खाद्य मंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री एक साथ।
ऐसे में मंत्री शिव डहरिया ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को अपने पास आने को कहा लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि आप प्रशासन की तरफ से हैं और हम लोग आम जनता की तरफ से।
Read More: CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, घर में पसरा मातम
ऐसे में खाद्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच असमंजस में फंसे मंत्री डहरिया कुछ समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पास तो गए। लेकिन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के पास नहीं गए।