CG News: कभी-कभी लगता है अजय चंद्राकर के खिलाफ FIR दर्ज करा दूं.. TS सिंहदेव ने लाइसेंसी बंदूक वाले बयान को लेकर कही ये बात

CG News: टीएस सिंहदेव ने कहा की कभी-कभी लगता है अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दूं, लेकिन उनसे मित्रवत व्यवहार है, मगर इतनी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 04:20 PM IST

CG News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • टीएस सिंह देव के पास लाइसेंसी बंदूक वाले बयान पर प्रतिक्रिया
  • TS सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार है : अजय चंद्राकर
  • अजय चंद्राकर पूरी तरीके से फ्रस्ट्रेटेड : दीपक बैज
  • अजय चंद्राकर को इतनी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए : टीएस सिंह देव

अम्बिकापुर: CG News, अम्बिकापुर में टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस टैलेंट के साथ ही अजय चंद्रकार के बयान और अमित बघेल के छतीसगढ़ियावाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने अजय चंद्राकर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा की कभी—कभी लगता है अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दूं, लेकिन उनसे मित्रवत व्यवहार है, मगर इतनी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अजय चंद्राकार ने टीएस सिंह देव के पास लाइसेंसी बंदूक वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

इसके साथ ही कांग्रेस के टैलेंट हंट अभियान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जो तर्कपूर्ण बातों को लेकर जुड़ना चाहते हैं उनके लिए यह अभियान एक बेहतर अवसर है। जो युवा जुड़ना चाहते हैं उनके जोड़ने का अभियान है।

CG News: इसके साथ ही छतीसगढ़ियावाद को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ियावाद का कोई भी जनक हो, लेकिन जो भी देश के कानून के तहत आकर रह रहे हैं उन्हें यहां रहने का पूर्ण अधिकार है। यहां के लोगों का शोषण हो रहा हो तो बात अलग है, जो यहाँ आकर रह गया वो छत्तीसगढ़िया हो गया। उन्होंने ये सवाल भी किया कि अमित बघेल के पूर्वज कितने साल पहले यहां आए, कुछ तो बुद्धि पूर्वक बातें करें।

TS सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार है : अजय चंद्राकर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की आपसी जुबानी जंग को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अब एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। कांग्रेस अब मौखिक लड़ाई से ऊपर उठ गई है। कांग्रेस नेताओं के बीच लड़ाई अब खूनी हो गई है। मस्तूरी में एक कांग्रेसी ने दूसरे कांग्रेसी को गोली मारी है। TS सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार भी है।

वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि अग्रवाल और सिंधी समाज की मांग पर अमित बघेल की गिरफ्तारी होना चाहिए। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि हिंदुस्तान में द्वेषपूर्ण शब्दों का कोई स्थान नहीं है। छग में छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़िया के जनक भूपेश बघेल हैं। द्वेष भूपेश बघेल के शब्दों के कारण निकला है। माधवराव सप्रे दमोह से आकर छत्तीसगढ़ मित्र निकाले, क्या सप्रे को छत्तीसगढ़िया या गैर छत्तीसगढ़िया मानेंगे? देश और प्रदेश के निर्माण में सभी की भूमिका है।

अजय चंद्राकर पूरी तरीके से फ्रस्ट्रेटेड : दीपक बैज

CG News: वहीं अजय चंद्राकर के इस बयान पर कि कांग्रेस में खूनी लड़ाई चल रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि अजय चंद्राकर पूरी तरीके से फ्रस्ट्रेटेड हैं। अजय चंद्राकर को अपने मंत्री से पूछना चाहिए, गोली मारने के मामले में अपने मंत्री खुशवंत साहेब से उन्हें पूछना चाहिए। क्योंकि गोली चलाने वाले की तस्वीर उनके मंत्री के साथ सामने आई है। हो सकता है वह उनके खास हो। प्रदेश की अपराधिक घटनाओं को तो बीजेपी के खास लोग ही अंजाम देते हैं। इसलिए वह अपनी पार्टी से सवाल करें ना कि कांग्रेस से।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़िया द्वेष का कारण बताया है। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता है। भाजपा के आने के बाद माहौल अशांत हो चुका है। स्वयं भाजपा ने प्रदेश का माहौल अशांत करने का काम किया है। विभिन्न आपराधिक घटनाएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई हैं। कवर्धा में आगजनी, बलरामपुर में थाने में हत्या, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ना, ये तमाम घटनाएं भाजपा की वजह से हुई हैं।

इन्हे भी पढ़ें: