SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक, यहां तुरंत करें अप्लाई
एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु पदानुसार निर्धारित है और सभी पात्रता मानदंडों का पालन करना आवश्यक है।
(SBI SCO Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
- 103 स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर पद, आवेदन अंतिम तिथि 17 नवंबर।
- आवेदन ऑनलाइन: sbi.bank.in।
- योग्यता: स्नातक/पोस्टग्रेजुएट + अनुभव।
नई दिल्ली: SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर (SCO) के कुल 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों को यह प्रक्रिया समय रहते पूरी करनी होगी। समय पर आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों को बाद में मौका नहीं मिलेगा। आवेदन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक है।
साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 25, 28, 30 और 35 वर्ष और पदानुसार अधिकतम आयु 35, 40, 42 और 50 वर्ष तय की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों (SC/ST/OBC/Divyang) को आयु में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत/टेलीफोनिक या वीडियो इंटरव्यू के आधार पर होगा।
- इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।
- इस भर्ती के तहत कुल 103 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।
- SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।
- बिना शुल्क जमा किए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और निर्देशानुसार फॉर्म भर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Chandra Grahan 2026: नए साल में दो बार लगेगा चंद्र ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा सिर्फ एक, जानिए कब और कहां-कहां दिखेगा ग्रहण
- BHEL Share Price: महारत्न कंपनी BHEL को मिला 6,650 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर! सुस्त बाजार में भी रॉकेट बना यह स्टॉक
- Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद TMPV की पहली कमाई की घोषणा, निवेशकों की नजर इस तारीख पर…

Facebook



