Chhattisgarh Bandh: सुबह से दिख रहा छत्तीसगढ़ बंद का असर, दुकान-बाजार सब बंद, अधिकांश जगह स्कूल कॉलेज भी बंद

Chhattisgarh Bandh: सुबह से दिख रहा छत्तीसगढ़ बंद का असर, दुकान-बाजार सब बंद, अधिकांश जगह स्कूल कॉलेज भी बंद! Chhattisgarh Bandh

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 09:11 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 09:11 AM IST

अंबिकापुर: Chhattisgarh Bandh हाल ही में बेमेतरा में हुई घटना के चलते आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वहीं, बंद का असर स्कूल कॉलेजों पर देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश स्कूल-कॉलेज आज बंद हैं।

Read More: आज राजधानी में होगा आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जलाएगी पुतला 

Chhattisgarh Bandh बता दें कि हाल ही में प्रदेश के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

Read More: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान माल का नहीं हुआ नुकसान 

विहिप ने आज सुबह से ही मोर्चा खोल दिया और भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के बसों के कांच तोड़ दिए। बस स्टैंड में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीरनपुर मामले की गई कार्रवाई को लेकर विहिप लगातार आलोचना कर रही है।

Read More: भारत जोड़ो की तर्ज पर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, जानें कहां से कहां तक निकलेगी ये पदयात्रा 

वहीं, छत्तीसगढ़ बंद का असर अंबिकापुर जिले में भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अचानक छुट्टी घोषित किए जाने के चलते बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन स्कूल बंद होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं, चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक