सीएम भूपेश बघेल ने मंच पर छुए टीएस बाबा के पैर, जानिए क्या है पूरा मामला

CM Bhupesh Baghel touched TS singhdeo's feet on stage: आपको बता दें कि अंबिकापुर में सीएम भूपेश बघेल के युवाओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम था। युवाओं की ओर से आग्रह किया गया कि जन्मदिन का केक वे उनके साथ काटें।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 08:36 PM IST

CM Bhupesh Baghel touched TS singhdeo’s feet on stage: अंबिकापुर। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है, उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक मंच से टीएस सिंहदेव के पैर छूए तो समर्थकों में उत्साह छलक उठा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि टीएस सिंहदेव उनके बड़े भाई हैं और हमारे यहां बड़े भाई का आशीर्वाद लिया जाता है।

आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल युवाओं से संवाद करने के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद थे। 23 अगस्त को भूपेश बघेल का जन्मदिन है। जन्मदिन से पहले युवाओं ने मंच पर उनसे केक काटने की अपील की तो सीएम मना नही कर सके। युवाओं की अपील पर सीएम भूपेश बघेल ने केक काटकर टीएस सिंहदेव को खिलाया। इसके बाद टीएस सिंहदेव ने भी सीएम भूपेश बघेल को केक खिलाया। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव के पैर छूए।

read more:  ‘जेनरेटिव’ कृत्रिम मेधा का देश में नौकरियों पर पड़ने वाला असर अबतक साफ नहीं: नैसकॉम उपाध्यक्ष

बता दें कि दोनों नेताओं को लेकर मतभेद की खबरें आती रही हैं लेकिन मंच पर इस तरह के प्रेम से विरोधियों को काफी हैरानी हुई। हालांकि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल ने मतभेद की खबरों का खंडन किया था।

आपको बता दें कि अंबिकापुर में सीएम भूपेश बघेल के युवाओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम था। युवाओं की ओर से आग्रह किया गया कि जन्मदिन का केक वे उनके साथ काटें। सीएम भूपेश के लिए जो केक बना था वो मिलेट से बना था। सीएम भूपेश ने आग्रह स्वीकारा और केक काट कर बधाइयां स्वीकार की। इस मौके पर सीएम के साथ सीएम सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे।

read more:  एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 6.69 गुना अभिदान

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हमारे बड़े भाई हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच शुरु से ही अच्छी कैमिस्ट्री है। मतभेद की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया वालों को कुछ भी सुझता रहता है। वे मेरे बड़े भईया हैं।