Ambikapur News: सूखे तालाब ने उगली लाश, बाहर निकले हुए थे पैर, दृश्यम फ़िल्म की तरह हत्या के बाद शव को दफनाया
Ambikapur News: सूखे तालाब ने उगली लाश, बाहर निकले हुए थे पैर, दृश्यम फ़िल्म की तरह हत्या के बाद शव को दफनाया Dead body found in dry pond in Ambikapur
Dead body found in dry pond in Ambikapur
अंबिकापुर: Dead body found in dry pond in Ambikapur सरगुज़ा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक सूखे तालाब ने लाश उगला है। इस इलाके में जब युवकों ने सूखे तालाब में लड़की का पैर बाहर निकला देखा तो उनके होश उड़ गए, तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब शव को बाहर निकाल जांच शुरू की तो मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। ऐसे में पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब सवाल ये उठ रहा है कि शव किसका है और किसने की इसकी हत्या कब और क्यों की।
सूखे खेत के बाहर खुदी हुई नई मिट्टी और उसके अंदर से झांकता युवती का पैर ये नजारा जिसने भी देखा वो सिहर गया, दरअसल दरिमा थाना क्षेत्र के भालू कछार गांव में आज स्थानीय युवकों ने सूखे तालाब से बाहर निकले एक पैर को देखा जो किसी युवती का लग रहा था। ऐसे में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की औऱ साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया,चूंकि शव दफन था ऐसे में तहसीलदार की उपस्थिति में शव को खोदकर बाहर निकाला गया। शव एक युवती का निकला जिसकी पहले तो गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसे सूखे तालाब में दफन कर दिया गया। पुलिस भी इसे हत्या का मामला मान जांच में जुट गई है।
शव देखकर ये लगता है कि आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि शव को मिट्टी में अंदर तक दफ्न किया गया था और आशंका है कि आरोपी ने ये साजिश की होगी कि बारिश का दिन होने के कारण तालाब में पानी भरने के बाद किसी को इसका पता नहीं चल सकेगा, मगर बारिश नहीं हो पाने के कारण तालाब सूखा ही रह गया और अब लाश बाहर भी आ चुकी है। युवती की उम्र 20 वर्ष के करीब मानी जा रही है।
Dead body found in dry pond in Ambikapur ऐसे में आशंका है कि कहीं युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर उसके लाश को यहां दफन किया गया होगा, हालांकि पुलिस फिलहाल युवती की शिनाख्ती में जुट गई है जिसके बाद उठ रहे सवालों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल दरिमा की ये घटना एक तरह से दृश्यम फ़िल्म की याद दिला रही है जहां हत्या के बाद शव को दफन कर दिया गया था। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को कैसे और कब तक सुलझा पाती है।

Facebook



