Earthquake in Ambikapur CG: अंबिकापुर में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake shock in Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप का झटका आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 04:09 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 05:43 PM IST

Earthquake tremors felt in Uttar Pradesh

Earthquake shock in Ambikapur: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया। सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है। हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है। इस भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से करीब 132 किलोमीटर दूर ​एमपी का सिंगरौली था।

अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। 28 अगस्त, सोमवार रात उत्तरी छत्तीसगढ़ में 25 मिनट के भीतर भूकंप के दो झटके लोगों ने महसूस किए। रात आठ बजकर चार मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ जमीन हिलने लगी थी करीब चार से पांच सेकेंड तक भूकंप का असर रहा। इससे लोग घबराकर अपने-अपने घरों, दुकान एवं आवासीय परिसर से बाहर निकल आए थे। काफी देर तक शहर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

read more:  Karmchariyon Ka Niyamitikaran: नियमितीकरण के प्रस्ताव पर आखिर लग ही गई मुहर, नए साल से पहले मिली बड़ी सौगात, पौने चार लाखा कर्मचारियों को होगा

उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु अंबिकापुर से नौ किमी दूर कल्याणपुर के पास था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 बताई गई है। सरगुजा के अधिकांश इलाके सहित सूरजपुर, बिश्रामपुर, कोरिया जिले में भूकंप का असर लोगों ने महसूस किया था। बता दें कि सरगुजा संभाग के कई इलाकों में इस वर्ष भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।

read more: INS Imphal: अब समुद्र में होगी आमने-सामने की टक्कर, दुश्मनों को ध्वस्त करने Arab Sea में उतरा भारत का सबसे आधुनिक वॉर शिप, जानें INS Imphal की खासियत