Two youths died due to high speed bike and pickup collision
पेंड्रा। आज दोपहर को तेज बारिश के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक पिकअप से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरवाही के मुख्य मार्ग के कक्का ढाबा के पास हुए इस हादसे में मरने वाले दोनो युवक संतोष रजक और आदि रजक चिचगोहना के रहने वाले थे और गैरेज में काम करते थे।
एकाएक बदले मौसम में बारिश से बचने के लिए बाइक की रफ्तार तेज कर घर जल्दी जाने के चक्कर में युवक थे। तभी सामने से आ रही पिकअप से जा टकराए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरवाही पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें