Reported By: Abhishek Soni
,FlyBig's air service between Raipur-Bilaspur closed || Image- Flybig
FlyBig’s air service between Raipur-Bilaspur closed: अम्बिकापुर: सरगुजा को हवाई सेवा से जोड़ने के अभियान पर अब संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि यह हवाई सेवा पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है, जिसे लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों सरगुजा में शुरू हुई यह हवाई सेवा फ्लॉप साबित हो रही है?
19 दिसंबर 2024 को, लंबे इंतजार के बाद, भारी तामझाम के साथ रायपुर से सरगुजा तक हवाई सेवा शुरू की गई थी। फ्लाई बिग कंपनी ने इस सेवा का संचालन किया था, जिसमें शुरुआती किराया 999 रुपये तय किया गया था। यह हवाई सेवा रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के रूट पर संचालित की जा रही थी। शुरुआत में यह सेवा सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन हाल ही में इसके संचालन में दिक्कतें आने लगीं। बताया जा रहा है कि सेवा बाधित होने के पीछे सही समय का निर्धारण न होना, रूट की समस्याएं और किराए में बढ़ोतरी मुख्य कारण हैं।
हवाई सेवा के बंद होने को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने ‘हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने’ का वादा किया था, लेकिन अब यह छलावा साबित हो रहा है। कांग्रेस ने इस सेवा को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके सफल संचालन और किराए में कटौती की मांग की है। लिस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जे. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि, “हवाई सेवा आम जनता के लिए बहुत जरूरी है। इसे सुचारू रूप से चलाया जाना चाहिए और किराए में भी कमी होनी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।”
इस हवाई सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर किया था और यह आश्वासन दिया था कि रूट का विस्तार किया जाएगा। हालांकि, अब तक इसमें कोई विस्तार नहीं किया गया। इस फ्लाइट को बनारस और रांची से जोड़ने की मांग की जा रही थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा, यहां से 72 सीटर विमान शुरू करने की मांग भी लम्बे समय से उठ रही है।
भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने भी स्वीकार किया कि विमान संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द 72 सीटर विमान की सेवा शुरू की जा सके। IBC24 से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हवाई सेवा नियमित रूप से शुरू हो। जल्द ही 72 सीटर विमान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।”
सरगुजा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए हवाई सेवा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसके ठप होने से यहां के नागरिकों और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस सेवा को पुनः शुरू करने और इसे विस्तार देने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि सरगुजा संभाग के नागरिकों को हवाई यात्रा का लाभ मिल सके।