CG News: ‘आप नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा बाबा..’? डिप्टी सीएम के सामने बुजुर्ग ने हाथ में लोटा लेकर खोली अधिकारियों की पोल, वीडियो वायरल
Old man put problems in front of Deputy CM TS Singhdev with lota डिप्टी सीएम के सामने बुजुर्ग ने हाथ में लोटा लेकर खोली अधिकारियों की पोल
Old man put problems in front of Deputy CM TS Singhdev अंबिकापुर। अधिकारी सुनते नहीं, आपके प्रतिनिधि को कोई समस्या बताए तो कहते हैं, कि बाबा को बताइए अब आप लोग ही नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा बाबा..? सरकारी सिस्टम की असलियत सरकारी अफसरों और सरकार के सामने जाहिर करने का ये वीडियो तब का है जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे हुए थ।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, जानें PCC चीफ ने क्यों कही ये बात
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें जन चौपाल में हाथों में लोटा लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति की इतनी खरी-खोटी सुननी पड़ेगी। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में लोटा लिए सरकारी तंत्र के फैलियर होने की बात कहते हुए सवालों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा वार्डों में किए गए जा रहे कार्यों की पोल खोल कर रख दी।
READ MORE: पलभर में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, तेज बहाव से 100 फीट तक बहा नगर परिषद का कर्मचारी, देखें वीडियो
इधर उपमुख्यमंत्री बुजुर्ग व्यक्ति को आश्वासन देते हुए नजर आए तो वहीं उपमुख्यमंत्री के जवाबों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति के सवालों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



