Patwari to RI Exam Scam : EOW-ACB के निशाने पर अब छत्तीसगढ़ के आरआई! इस मामले को लेकर सुबह-सुबह मारा छापा, घंटों तक खंगाले दस्तावेज

पटवारी से आरआई पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी मामले में ईओडब्लू/एसीबी ने प्रदेशभर में 22 जगहों पर छापेमारी कर जांच तेज कर दी है।

Patwari to RI Exam Scam : EOW-ACB के निशाने पर अब छत्तीसगढ़ के आरआई! इस मामले को लेकर सुबह-सुबह मारा छापा, घंटों तक खंगाले दस्तावेज
Modified Date: November 19, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: November 19, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पटवारी से आरआई परीक्षा घोटाले में EOW/ACB की बड़ी कार्रवाई।
  • सरगुज़ा में 4 RI के घरों सहित 22 स्थानों पर एक साथ छापेमारी।
  • जांच एजेंसी को पेपर लीक और मिलीभगत की आशंका।

Patwari to RI Exam Scam अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में 2024 में पटवारी से आरआई पदोन्नति परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए गड़बड़ी के मामले में एक बार फिर ईओडब्लू/ एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को जांच एजेंसी की टीम ने पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों के आवासों पर छापेमार कार्रवाई की। यह छापेमारी अंबिकापुर सहित प्रदेश के 22 जगहों पर एक साथ की। अंबिकापुर में चार RI के घर पर सुबह से दबिश दी और दास्तावेजों की जांच की।

Patwari to RI Exam Scam जानकारी के अनुसार सरगुज़ा जिले में 4 आरआई के निवास पर टीम ने दबिश दी। शिकारी रोड़ में रहने वाले धरम साय लकड़ा, कोणार्क सिटी में रहने वाले अभिषेक सिंह और फुण्डूडीहारी में रहने वाले नरेश मौर्य अपने निवास में ही मिले वहीं गौरीशंकर अपने निवास पर मौजूद नहीं थे क्योंकि उनकी पदस्थापना बस्तर जिले में है। अधिकारियों को आशंका है कि इन आरआई की भूमिका पेपर लीक मामले में संदिग्ध है। उनका कहना है कि यह पूरी कार्रवाई परीक्षा प्रक्रिया में कथित धांधली, भ्रष्टाचार और भूमिकाओं की जांच के लिए की जा रही है।

क्या है पूरा मामला ?

Patwari to RI Exam Scam दरअसल ,पिछले साल पटवारी से आरआई पदोन्नत होने वाली परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, अनियमितता और मिलीभगत की शिकायतें सामने आई थीं। इस मुद्दे ने विधानसभा में भी जोर पकड़ा था। सरकार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज यानि बुधवार को ईओडब्लू/ एसीबी ने अधिकारियों के यहां दबिश दी। अचानक हुई इस छापेमारी से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें : 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।