Reported By: Abhishek Soni
,Patwari to RI Exam Scam अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में 2024 में पटवारी से आरआई पदोन्नति परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए गड़बड़ी के मामले में एक बार फिर ईओडब्लू/ एसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को जांच एजेंसी की टीम ने पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) पद पर पदोन्नत हुए अधिकारियों के आवासों पर छापेमार कार्रवाई की। यह छापेमारी अंबिकापुर सहित प्रदेश के 22 जगहों पर एक साथ की। अंबिकापुर में चार RI के घर पर सुबह से दबिश दी और दास्तावेजों की जांच की।
Patwari to RI Exam Scam जानकारी के अनुसार सरगुज़ा जिले में 4 आरआई के निवास पर टीम ने दबिश दी। शिकारी रोड़ में रहने वाले धरम साय लकड़ा, कोणार्क सिटी में रहने वाले अभिषेक सिंह और फुण्डूडीहारी में रहने वाले नरेश मौर्य अपने निवास में ही मिले वहीं गौरीशंकर अपने निवास पर मौजूद नहीं थे क्योंकि उनकी पदस्थापना बस्तर जिले में है। अधिकारियों को आशंका है कि इन आरआई की भूमिका पेपर लीक मामले में संदिग्ध है। उनका कहना है कि यह पूरी कार्रवाई परीक्षा प्रक्रिया में कथित धांधली, भ्रष्टाचार और भूमिकाओं की जांच के लिए की जा रही है।
Patwari to RI Exam Scam दरअसल ,पिछले साल पटवारी से आरआई पदोन्नत होने वाली परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, अनियमितता और मिलीभगत की शिकायतें सामने आई थीं। इस मुद्दे ने विधानसभा में भी जोर पकड़ा था। सरकार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज यानि बुधवार को ईओडब्लू/ एसीबी ने अधिकारियों के यहां दबिश दी। अचानक हुई इस छापेमारी से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।