Ambikapur News: रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर लूट, बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर परिवार के सभी सदस्यों को बनाया बंधक, फिर दिया वारदात को अंजाम

Ambikapur News: रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर लूट, बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर परिवार के सभी सदस्यों को बनाया बंधक, फिर दिया वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 05:54 PM IST

Ambikapur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कट्टे और तलवार की नोंक पर रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर और दुकान से लूटपाट
  • परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
  • 25 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 02 लाख नगदी रकम लेकर मौके से फरार
  • पुलिस अलग-अलग माध्यमों से मुखबिर लगाकर पूरे मामले की जांच कर रही है

अंबिकापुर। Ambikapur News:  सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड नवापारा में कट्टे और तलवार की नोंक पर रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर और दुकान से लूटपाट का मामला सामने आया है। बता दें कि, बीती देर रात ग्राम एरंड नवापारा में 03 अज्ञात नकाबपोशों द्वारा कट्टे और तलवार के नोंक पर रिटायर्ड डिप्टी रेंजर राधेश्याम गुप्ता के निवास और दुकान में घुसकर परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर पहले तो जान से मारने की धमकी दी गई और बाद में सभी 03 अज्ञात नकाबपोशों द्वारा घर में रखें 25 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 02 लाख नगदी रकम लेकर मौके से फरार हो गए।

Read More: Abhishek Banerjee in BJP: ममता बनर्जी का भतीजा BJP में होगा शामिल!.. TMC को प.बंगाल में लगेगा का अबतक का सबसे बड़ा झटका!.. पढ़ें क्या है मामला

इधर डरे सहमे परिवार के लोगों ने देर रात ही इसकी जानकारी सीतापुर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस ने घेराबंदी किया, लेकिन सभी 03 अज्ञात नकाबपोश लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो चुके थे। वहीं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने साइबर सेल पुलिस,डॉग स्क्वाड,फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और स्पेशल टीम की मदद लेते हुए पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Read More: Jagdalpur News: फिर गहराया जल संकट, गर्मी शुरू होने से पहले ही सूखने लगी इंद्रावती नदी, लगातार घटते जलस्तर से संकट

Ambikapur News:  वहीं पूरे मामले की पुष्टि कर जानकारी देते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि, पुलिस अलग-अलग माध्यमों से मुखबिर लगाकर पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल कट्टे और तलवार की नोंक पर लूटपाट की वारदात के बाद पीड़ित परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।