बिलासपुर में AIIMS वाले बयान के बाद सरगुजा में टीएस सिंहदेव का भारी विरोध, भाजयुमो नेताओं ने मुड़वा लिया सिर

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 06:15 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 06:15 PM IST

Singhdeo opposition regarding AIIMS: छत्तीसगढ़ में जब भी एम्स खुलेगा वह बिलासपुर में ही खुलेगा। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद सरगुजा में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहाँ सिंहदेव के इस बयान को लेकर भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने शहर के संगम चौक पर बाल मुंडन कराकर अनोखा विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार और टीएस सिंह देव के विरोध प्रदर्शन किया।

BJP आईटी सेल के चीफ ने पार्टी छोड़ी, अपने ही प्रदेशाध्यक्ष पर लगाया यह सनसनीखेज आरोप

दरअसल महानगरों में एम्स खोलने की तैयारी केंद्र सरकार की है। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोलने की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री ने भी इसमें अपनी सहमति जता दी है। जिसके बाद सरगुजा में बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। यहां भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के संगम चौक में अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपना बाल मुड़वा डाला।

Singhdeo opposition regarding AIIMS: भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को जब चुनाव लड़ना होता है तो वह अंबिकापुर से चुनाव लड़ते हैं, और लोगों का सहयोग मांगते हैं और जब एम्स हॉस्पिटल की सौगात देने की बात आई तो उन्होंने बिलासपुर को चुना है। ऐसे में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत होती रहती है। जहा लाशों को लेकर परिजन हॉस्पिटल से घर जाते देखे गए हैं। सरगुजा जिले में स्वास्थ्य मंत्री के रहते जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और जब बड़ी सौगात मिलने का समय आया तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इसके लिए बिलासपुर को चुना है, जोकि गलत है।

बहु-बेटे नहीं करते थे देखभाल, परेशान बुजुर्ग ने राज्यपाल को सौंप दी अपनी डेढ़ करोड़ की संपत्ति

सरगुजा संभाग के लोगों को उपचार कराने के लिए रायपुर 330 किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है। सरगुजा में यदि एम्स हॉस्पिटल खोला जाएगा तो संभाग सहित आसपास के प्रदेशों के लोगों को भी उसका लाभ मिलेगा। भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार से एम्स हॉस्पिटल सरगुजा में खोलने की मांग की है। वही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,, भाजयुमो का कहना है कि कांग्रेस के नेताओ की संवेदनाये मर चुकी है और इसी कारण उन्होंने मुंडन कराकर इसका विरोध दर्ज कराया है,, क्योंकि संभाग के एक भी कांग्रेस नेता ने ये बना नही दिया कि एम्स सरगुज़ा में खोला जाए ताकि इस इलाके के लोगो को इसका लाभ मिल सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक