TS Singhdeo Clean Chit: डिप्टी CM सिंहदेव को कोर्ट से क्लीनचिट.. ख़ारिज की याचिका, संस्था ने लगाया था ये आरोप
TS Singhdeo Clean Chit: डिप्टी CM सिंहदेव को कोर्ट से क्लीनचिट.. ख़ारिज की याचिका, संस्था ने लगाया था ये आरोप
TS Baba Ka Anokha Prachar
रायपुर : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव पर लगे एक पुराने आरोप पर न्यायालय ने उन्हें क्लीनचिट दे दिया है। (TS Singhdeo Clean Chit) न्यायालय ने आरोपों से जुड़ी याचिका को ही ख़ारिज कर दिया है। इस पूरे मामले डिप्टी सीएम सिंहदेव की लीगल टीम ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
दरअसल तरुनीर नामक संस्था ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने डिप्टी सीएम पर तालाब की जमीन को पाटकर बेचने का आरोप लगाया था। प्रकरण के निराकरण के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई।
प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने एवं उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव को बदनाम करने भाजपा नेता विगत 10 वर्षों से जनहित का मुद्दा बताते हुए दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि कलेक्टर ने जब जांच की और जो निर्णय दिया कि किसी भी प्रकार से तालाब की भूमि से छेड़छाड़ नहीं किया गया है। इस फैसले को हाईकोर्ट और यहां तक की सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है। उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि राजनीतिक लाभ लेने इतने निम्न स्तर तक गिरना उचित नहीं है।

Facebook



