Ambikapur news: पुलिस सुस्त चोर चुस्त… एक झटके में तोड़ा बुलेट का लॉक, CCTV में कैद हुई चोरी की धांसू टेक्निक

पुलिस सुस्त चोर चुस्त... एक झटके में तोड़ा बुलेट का लॉक, CCTV में कैद हुई चोरी की धांसू टेक्निक Vicious thieves escaped by breaking the bullet lock in one stroke

Modified Date: March 22, 2023 / 05:05 pm IST
Published Date: March 22, 2023 4:52 pm IST

Vicious thieves escaped by breaking the bullet lock in one stroke: अंबिकापुर। जिले में पुलिस सुस्त चोर चुस्त नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार भी हो जा रहे हैं। मगर पुलिस इन्हें रोक तक नहीं पा रही। आलम ये है कि हर दिन शहर में बाइक चोरी की घटनाएं घट रही है, जिससे शहर के लोग बेहद परेशान है।

Read more:  ’28 मार्च तक मांगे नहीं हुई पूरी तो कंपनी के खिलाफ करेंगे आर्थिक नाकेबंदी…’, सैकड़ों किसानों ने दी खुली चेतावनी

एक ऐसी ही बाइक चोरी कि घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें चोर बड़ी आसानी से बुलेट के हैंडल लोक को तोड़ कर बुलेट लेकर फरार हो गए। घटना शहर के चांदनी चौक इलाके की है जहां सीसीटीवी में ये पूरी चोरी किघटना कैद हुई है,, बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश लोग स्कार्पियो गाड़ी से बाइक चोरी करने पहुचे हुए थे और यहां बड़ी आसानी से चोरी किघटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में