‘भूपेश बघेल ने ये स्वीकार कर लिया कि मैं…’, भाजपा ज्वाइन करते ही अनुज शर्मा ने सीएम को लेकर कह दी ये बात

'भूपेश बघेल ने ये स्वीकार कर लिया कि मैं...', Anuj Sharma said this on Bhupesh Baghel as soon as he joined BJP

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 10:10 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 10:10 PM IST

Anuj Sharma said this on Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा और लोकनर्तक राधेश्याम बारले ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके साथ करीब 450 लोगों ने भी बीजेपी ज्वॉइन किया। भाजपा में शामिल होने के बाद अनुज शर्मा ने IBC24 के साथ कई मुद्दों पर बात की। सह-कार्यकारी संपादक बरुण सखाजी के दिए गए साक्षात्कार ने अनुज में भाजपा में शामिल होने की वजह के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति के संदर्भ में बेबाकी से अपनी बात रखी।

Read More : Exclusive Interview of Anuj Sharma: अनुज शर्मा ने खोले कई राज, बताया क्यों ज्वाइन की भाजपा, चुनाव लड़ने के सवाल पर कह दी ये बड़ी बात 

सवालः अब आपको आरोप लगाने पड़ेंगे, प्रदर्शन करना होगा, क्या आप इसके लिए तैयार हैं?
Anuj Sharma said this on Bhupesh Baghel जवाबः जो बातें कहनी है, उसे मैं मजबूती से कहूंगा और कहना भी चाहिए। राजनीति में एक शुचिता होनी चाहिए। मर्यादाओं के साथ आरोप प्रत्यारोप होना चाहिए। मैं कोशिश करुंगा कि पार्टी के मर्यादा के मुताबिक मेरा ये सब काम हो।

सवालः आपके भाजपा ज्वॉइन करते ही सीएम भूपेश ने कहा कि वे पहले से ही भाजपा में हैं? इस पर आप क्या कहेंगे।
जवाबः भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री है। उन्होंने ये स्वीकार कर लिया कि मैं राष्ट्रवादी विचारधारा का आदमी हूं, जो अपनी सही पार्टी में गया।

Read More : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, रामायण प्रस्तुति के लिए संस्कृति विभाग को मिला गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 

सवालः भूपेश बघेल के किसान कॉम्बों को चैलेंज करना बीजेपी के लिए कठिन लग रहा है, इस अनुज शर्मा भूमिका निभाएंगे क्या?
जवाबः मेरी क्या भूमिका होगी ये पार्टी तय करेगी। पार्टी बहुत अच्छे से जानती है कि मैं क्या कर सकता हूं।