Anwar Dhebar Arrest : शराब घोटाला मामले में फिर गिरफ्तार हुए अनवर ढेबर, जेल से बाहर निकलते ही यूपी पुलिस ने दबोचा

शराब घोटाला मामले में फिर गिरफ्तार हुए अनवर ढेबर, Anwar Dhebar arrested again in liquor scam case, Read full News

Anwar Dhebar Arrest : शराब घोटाला मामले में फिर गिरफ्तार हुए अनवर ढेबर, जेल से बाहर निकलते ही यूपी पुलिस ने दबोचा
Modified Date: June 19, 2024 / 12:41 am IST
Published Date: June 19, 2024 12:41 am IST

रायपुरः Anwar Dhebar Arrest  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। STF के अधिकारियों ने ढेबर के परिवार वालों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि आज देर ही उन्हें लेकर पुलिस यूपी के लिए रवाना होगी। मेरठ में नकली होलोग्राम बनाने के मामले में 19 जून यानी कल बुधवार को पेशी है। उन्हें मेरठ के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read More : #SarkarOnIBC24: हार पर जारी है ‘रार’! आखिर कांग्रेस पार्टी में क्यों उठ रही समीक्षा की मांग? 

Anwar Dhebar Arrest  बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच के बाद आरोपी अनवर ढेबर रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे और 14 जून यानी बीते शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर बेल दी थी। मंगलवार देर शाम उनकी को रायपुर सेंट्रल जेल से उनकी रिहाई हुई। सेंट्रल जेल से रिहा होते ही ही यूपी एसटीएफ ने दोनों को कस्टडी में लिया। इसके बाद दोनों को सिविल लाइन थाने लाया गया।

 ⁠

Read More : MPPSC Result: MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची…

उधर दोनों के अनवर ढेबर के बाहर निकलते ही जेल के बाहर जमा समर्थक हंगामा करने लगे, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि भारी बल तैनात होने की वजह से पुलिस ने थोड़ी ही देर में स्थिति को काबू में कर लिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।