महिला ऑटो चालकों से विवाद करना युवक को पड़ा महंगा, ट्रैफिक आरक्षक के सामने की पिटाई
Arguing with female auto drivers, the young man was costly, beaten up in front of the traffic constable
अंबिकापुरः शहर के अंदर शराब के नशें में महिला ऑटो चालकों से विवाद करना एक युवक को महंगा पड़ गया. महिला ऑटो चालकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ये मामला शहर के गांधी चौक के पास की है.
बताया जा रहा है कि किराए को लेकर महिला ऑटो चालकों और युवक के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्साए महिलाओं ने ट्रैफिक आरक्षक के सामने ही युवक की जमकर पिटाई कर दी.

Facebook



