MAHASAMUND :इस चीज की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अब हर जिले में करेंगे ये काम

Assistant teachers opened a front against the government for the demand of this thing :प्रदेश के प्रत्येक जिले मे एक-एक दिन आंदोलन किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 08:24 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 08:24 PM IST

Assistant teachers opened a front against the government : महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सहायक शिक्षक आज छत्तीसगढ़ सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा रैली का आयोजन किया गया है । सहायक शिक्षकों ने नगर के फौव्वारा चौक पर एक सभा का आयोजन कर अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की है ।

यह भी पढ़े :: शिक्षा विभाग की नए सेटअप लागू करने की कवायद, अब इस तरीके से बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे शिक्षक

6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे शिक्षक

छत्तीसगढ़ सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि जब से वर्तमान सरकार बनी है। तब से एक ही मांग है कि वेतन विसंगति दूर की जाये ,पर आज तक हमारी मांग पूरी नही हुई । इसलिए 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये थे।

यह भी पढ़े ::शाबाश समेधा! भारत की इस 9 साल की बेटी ने रच दिया इतिहास, World’s Brightest Student का मिला खिताब

प्रदेश के प्रत्येक जिले मे एक-एक दिन आंदोलन किया जाएगा

Assistant teachers opened a front against the government : जिसके बाद हम सबने सोचा कि 11 फरवरी को निर्णय लिया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बजाय प्रदेश के प्रत्येक जिले मे एक-एक दिन आंदोलन किया जाये ।इसी कडी मे आज महासमुंद मे वेतन विसंगति न्याय पदयात्रा रैली का आयोजन किया गया है । जब तक हमारी मांग पूरी नही होती हम लोगो का आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा ।