बीजेपी नेता को जान से मारने की कोशिश! हथियार लोडकर घर के बाहर खड़ा जवान, वीडियो वायरल
Attempt to kill BJP leader in bijapur: जवान कह रहा है कि बुला बिलाल खान को, मेरे साथ पढ़ा अब बड़ा नेता बन गया, बहुत वीआईपी है क्या उसकी....में गोली मांर दूंगा। वहीं पास खड़े शख्स ने इसका वीडियो बना लिया है, यह वीडियो भोपालपट्नम के मेन रोड का दिख रहा है।
बीजापुर: Attempt to kill BJP leader in bijapur, बीजापुर में एक बीजेपी नेता को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जवान हथियार लोड कर घर में घुसने की कोशिश की है। वीडियो में जवान बीजेपी नेता को बाहर बुलाने की मांग कर रहा है।
जवान कह रहा है कि बुला बिलाल खान को, मेरे साथ पढ़ा अब बड़ा नेता बन गया, बहुत वीआईपी है क्या उसकी….में गोली मांर दूंगा। वहीं पास खड़े शख्स ने इसका वीडियो बना लिया है, यह वीडियो भोपालपट्नम के मेन रोड का दिख रहा है।
आरोपी आरक्षक नागेश टिंगे ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया है। आरक्षक नागेश टिंगे का आचरण पुलिस सेवा नियम के अनुरूप नहीं होने के कारण तत्काल MLC कराकर निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध प्रारंभिक जाँच संस्थित की गई है। एसडीओपी भोपालपट्टनम मयंक रणसिंह को प्रारंभिक जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Facebook



