भिलाई में पार्षद पर फॉर्च्यूनर चढ़ाने की कोशिश! विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट

Attempt to ram Fortuner on councilor in Bhilai:

भिलाई में पार्षद पर फॉर्च्यूनर चढ़ाने की कोशिश! विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट

Attempt to ram Fortuner on councilor in Bhilai

Modified Date: March 26, 2024 / 10:14 am IST
Published Date: March 26, 2024 10:14 am IST

Attempt to ram Fortuner on councilor in Bhilai भिलाई । भिलाई के हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 24 में बीती रात कुछ दोस्तों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद नीतीश यादव और उसके दोस्त पर आरोपी ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से ठोकर मार दी। इधर पार्षद का आरोप है कि गाड़ी को जानबूझकर उसे कुचलने की नीयत से चढ़ाया गया था।

दरअसल, पूरा मामला कल शाम का है जब पार्षद नीतीश यादव अपने दोस्तों के साथ कार्यालय में बैठा हुआ था । उसी वक्त सुनील और उसका ड्राइवर वहां पहुंचा और सबने मिलकर जमकर शराब पी । इसके बाद पुराने किसी विवाद के चलते आपस में गाली गलौज करने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि पार्षद और उसके साथियों ने सुनील और उसके ड्राइवर को बुरी तरह पीटा।

read more: मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने वाले बंदूकधारी ‘इस्लामिक कट्टरपंथी’ : पुतिन

 ⁠

Attempt to ram Fortuner on councilor in Bhilai इसके बाद वह जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी से भागने लगे तभी गाड़ी पार्षद के कार्यालय की दीवार से टकरा कर चढ़ गई और इसी बीच एक युवक को ठोकर लग गई, जिससे उसके पैर में चोट या गई है। इधर पार्षद का आरोप है कि गाड़ी को जानबूझकर उसे कुचलने की नीयत से चढ़ाया गया था। हालांकि पूरा मामला जामुल पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने दोनों ही पक्षों को सुनने के के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है।

read more: मुंबई: होली के समुद्र में नहाने गए पांच लड़कों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com