बागेश्वर धाम सरकार का दरबार live यहां देखें, चमत्कार देख लोग रह गए हक्के-बक्के
इसके पहले बीते दिन भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगा था और सैकड़ों कैमरों और मीडिया के सामने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार कर दिखाया था।
bageshwar dham sarkar ka darbar live
रायपुर। आज लगातार दूसरे दिन बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार सज गया है, आज फिर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चमत्कार दिखाएंगे। आज का दिव्य दरबार 4 घंटे का होगा, दोपहर 1 बजे तक लोगों की अर्जी सुनी जाएगी। आज भी बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में चमत्कार दिखाया जा रहा है।
इसके पहले बीते दिन भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगा था और सैकड़ों कैमरों और मीडिया के सामने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार कर दिखाया था।
ये भी पढ़ें: गोवा आ रहे विमान में बम की धमकी, फ्लाइट में 238 यात्री सवार, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट
बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज (Bageshwar Dham Maharaj Demo) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में रामकथा कह रहे हैं। उनके चमत्कार और दिव्य दरबार पर कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। इन आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह रहे हैं कि हम किसी भी चीज को ठीक करने का दावा नहीं करते हैं। यह सब कुछ गुरुजी की कृपा से होती है। तमाम आरोपों के बीच बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शक्तियों का लाइव डेमो दिया है। इस दौरान देश भर के टीवी पत्रकार वहां पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: NTA JEE Main 2023: जेईई मेन शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस डेट को आयोजित होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल्स
कुछ लोग कह रहे थे कि बाबा पर्ची में जो बात लिखते हैं, वह पहले से होती है। बागेश्वर महाराज ने रायपुर में लाइव डेमो दिया है। देश भर से पहुंचे पत्रकारों से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आपमें से कोई एक सामने आ जाओ। इसके बाद एक महिला पत्रकार सबकी सहमति से आगे बढ़ती है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री उस पत्रकार से कहते हैं कि मैं पर्चा अभी लिख देता हूं। वह बालाजी का नाम लेकर एक पर्चा तैयार करते हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में पहली बार हो रहा इंटरनेशनल मैच, जानें कैसी है पिच और क्या है मौसम का हाल
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महिला पत्रकार को चैलेंज देते हैं कि यहां पर चार पंडाल बने हुए हैं। आप किसी भी पंडाल में जाकर किसी व्यक्ति को बुला लाएं। पर्चा में लिखी बातें उसी के बारे में होगी। महिला पत्रकार बाबा का चैलेंज स्वीकार कर वहां से आगे बढ़ती है। कुछ दूर आगे जाकर वह भीड़ से एक महिला को बुला लाती है।
पत्रकार महिला और उसके बच्चे कोलेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंची है। इसके बाद बाबा ने अपनी पर्ची महिला को दी। पर्ची में लिखी बातें महिला के बारे में थी। महिला भी पर्ची में लिखी बातों पर सहमति जताती है, अपने बच्चे की बीमारी को लेकर वह आई थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बालाजी की कृपा से 40 फीसदी तक बीमारी ठीक हो जाएगी।

Facebook



