CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने बालोद जिले को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
CM Vishnudeo Sai gave gift to Balod district: बालोद जिले को ₹173 करोड़ से अधिक के 83 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
CM Vishnudev Sai gave gift to Balod district
CM Vishnudeo Sai gave gift to Balod district: बालोद। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को बालोद पहुंचे। इस मौके पर सीएम विष्णु देव साय ने 173 करोड़ रुपए से अधिक के 83 योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कर विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 4.9 करोड़ रुपए लागत के 23 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रुपए लागत के 60 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण शामिल है।
सीए साय ने बालोद जिले को करोड़ों की सौगात दी। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम साय ने एक पोस्ट शेयर किया। उसमें लिखा कि…
”एक लक्ष्य
छत्तीसगढ़ का विकास ही सर्वोपरि …
आज बालोद के गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में बालोद जिले को ₹173 करोड़ से अधिक के 83 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें ₹4.900 करोड़ लागत के 23 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और ₹168.18 करोड़ की लागत के 60 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
मेरा एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाना है। मेरा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। प्रदेश के हर वर्ग व नागरिकों के हित के लिए मेरा संपूर्ण जीवन समर्पित है।
हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।”
एक लक्ष्य
छत्तीसगढ़ का विकास ही सर्वोपरि …आज बालोद के गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में बालोद जिले को ₹173 करोड़ से अधिक के 83 विभिन्न कार्यो्ं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें ₹4.900 करोड़ लागत के 23 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और ₹168.18 करोड़ की लागत के 60… pic.twitter.com/grK7BqfYEC
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 17, 2024
CM Vishnudeo Sai gave gift to Balod district: बता दें कि सीएम साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, जिला अग्रणी बैंक, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के स्टालों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) के अंतर्गत चेक वितरण भी किए। उन्होंने खाद्य विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के 11 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान किया।

Facebook



