rift relationship between Ankita Lokhande and Vicky jain
rift relationship between Ankita Lokhande and Vicky jain: मुंबई। हर साल की तरह इस साल का भी विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इन दिनों इस शो के कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन सुर्खियों पर चल रहे हैं। इस शो में आए दिन दोनों के बीच में लड़ाई होती देखी जाती है। अंकिता लोखंडे का उनके पति विक्की जैन संग रिश्ता अब तमाशा बन चुका है। बिग बॉस में उनकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ रही है।
फैमिली वीक के बाद से अंकिता और विक्की की लड़ाइयां बढ़ गई हैं। बीते एपिसोड में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मनारा को ज्यादा अहमियत देने पर अंकिता फिर भड़क गईं। दोनों के बीच बहसबाजी इतनी हुई कि अंकिता ने बड़ी बात कह दी। ईशा संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो पति विक्की को शादी के रिश्ते से रिलीज करना चाहती हैं। पति से लड़ाई के बाद अंकिता ने कहा कि वो इस रिश्ते के ब्रेक ले लेंगी। उन्हें शो में विक्की के साथ आने का पछतावा होता है।
अंकिता ने कहा- विक्की को मुझसे दिक्कत हो गई है। मैं इसे रिलीज करना चाहती हूं, वो मुझसे बहुत परेशान था। मुझे नहीं पता था वो मेरे साथ इतना दुखी है। वो खुश नहीं है मेरे साथ। मुझे लगता उसे मेरी जिंदगी से चले जाना चाहिए, अपना कुछ नया शुरू करना चाहिए। मैं वो लड़की नहीं जो उसे खुश रख सके। मुझे लगता है विक्की अपना देख ले क्या करना है। अपने लिए नया फ्यूचर ढूंढ ले वो। मुझे उसके साथ अपना भविष्य नहीं दिखता है।
Read more: ट्रेन में आग जलाकर तापने लगे लोग, धुआं उठता देख यात्रियों में मचा हड़कंप
rift relationship between Ankita Lokhande and Vicky jain: अंकिता ने ये तक कहा कि सिर्फ वो ही उनसे प्यार करती हैं। विक्की अब उनसे प्यार नहीं करते। एक्ट्रेस के मुताबिक उन दोनों का कुछ नहीं हो पाएगा। खैर इतनी बड़ी बातें कहने के बाद अंकिता का पति संग पैचअप हो जाता है। दोनों के इन झगड़ों से यूजर्स भी परेशान हो चुके हैं।