NHM Employee News: 463 NHM कर्मचारियों पर गिरी गाज! बर्खास्तगी के बाद अब आमरण अनशन पर पर बैठे, सरकार ने दिया था ये अल्टीमेटम

NHM Employee News: 463 NHM कर्मचारियों पर गिरी गाज! बर्खास्तगी के बाद अब आमरण अनशन पर पर बैठे, सरकार ने दिया था ये अल्टीमेटम

NHM Employee News: 463 NHM कर्मचारियों पर गिरी गाज! बर्खास्तगी के बाद अब आमरण अनशन पर पर बैठे, सरकार ने दिया था ये अल्टीमेटम

NHM Employee News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 19, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: September 19, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 463 संविदा कर्मियों की बर्खास्तगी
  • बालोद में स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल जारी,
  • 463 कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर उबाल,

बालोद: Balod News: बालोद जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत 463 संविदा कर्मी जिन्हें बर्खास्त किया गया था अब भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में डटे हुए हैं। बर्खास्तगी के बाद 33वें दिन धरना स्थल पर 11 कर्मचारी 24 घंटे के आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही जिले भर के कर्मचारी भी इनके समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। ये सभी कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। NHM Employee News

बता दें कि बालोद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत 463 संविदा कर्मियों को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हड़ताल पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें हड़ताल को समाप्त करने पर सहमति बनी है। मंत्री ने आशा जताई कि आज सभी कर्मचारी अपने कार्यों पर लौट आएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली के लिए उच्च स्तर पर बातचीत की जाएगी।

NHM Employee News: मंत्री ने बताया कि 10 में से 4 प्रमुख मांगों को पूरा किया जा चुका है जबकि 3 मांगों के लिए एक समिति बनाई गई है। बाकी 3 मांगों के लिए उच्च स्तर पर बातचीत जारी रहेगी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि इस स्थिति से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं जो कि चिंताजनक है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।