150 से अधिक पटवारियों का हुआ तबादला, ढाई साल से अधिक समय से जमे हुए थे एक ही स्थान पर
ढाई साल से अधिक समय से जमे हुए थे एक ही स्थान पर! Baloda Bazar District Administration Issued more than 150 Patwari
बलौदाबाजार: Transferred more than 150 Patwari मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं कलेक्टर सुनील जैन मार्गदर्शन पर ढाई वर्षों से अधिक एक ही जगह जमे हुए 156 पटवारियों का स्थानांतरण आदेश अनुविभागीय अधिकारी ने जारी की है।
Transferred more than 150 Patwari जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 86,बिलाईगढ़ 35,सिमगा 17 एवं कसडोल के 18 पटवारी शामिल है। पटवारियों की विस्तृत सूची जिलें की वेबसाइट https://balodabazar.gov.in/ पर अपलोड कर दी गयी है। गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई राजस्व विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से किया गया है।

Facebook



